इन स्मार्टफोन से निकलता है सबसे ज्यादा रेडिएशन: रिपोर्ट

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जर्मन फेडलर ऑफिस ऑफ रेडिएशन द्वारा दिए डेटा के आधार पर इस लिस्ट को Statista द्वारा संगृहित किया गया है। लिस्ट में उन 16 स्मार्टफोन के नाम हैं जिनसे सबसे अधिक रेडिशन निकलता है और इस लिस्ट में सबसे ऊपर Xiaomi और OnePlus ब्रांड के फोन हैं। Samsung फोन के नाम उस लिस्ट में है जिनसे कम रेडिशन निकलता है। Samsung Galaxy Note 8 का स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 0.17 वाट प्रति किलोग्राम है।

सबसे पहले बात सबसे ज्यादा रेडिशन करने वाले स्मार्टफोन की। Statista द्वारा पब्लिश लिस्ट में Xiaomi Mi A1सबसे टॉप पर है, इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.74 वाट प्रति किलोग्राम है। OnePlus 5T दूसरे नंबर पर आता है इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.68 वाट प्रति किलोग्राम है। Mi Max 3 तीसरे नंबर पर है और इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.58 वाट प्रति किलोग्राम है।




OnePlus 6T का स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.55 वाट प्रति किलोग्राम है। 16 स्मार्टफोन की इस लिस्ट में केवल 8 हैंडसेट Xiaomi और OnePlus ब्रांड के हैं। लिस्ट में iPhone 7 का नाम भी शामिल है, इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.38 वाट प्रति किलोग्राम है। OnePlus 5 का स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.39 वाट प्रति किलोग्राम है। इस लिस्ट में प्रीमियम मॉडल भी हैं जैसे कि Google Pixel 3 XLPixel 3 और Apple iPhone 8। इन सभी स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा रेडिशन निकलता है।

0 comments:

Post a Comment