Sunday

रेनल्ट डस्टर में आया नया एएमटी वैरियंट, 7.99 लाख से शुरू

देश के बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शामिल रेनल्ट डस्टर में कुछ नए अपडेट शामिल किए हैं। रेनो ने डस्टर के डीजल वैरियंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन लॉन्च किया है। डस्टर अब केवल तीन वैरियंट में ही मिलेगी। डस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति एस क्रॉस से है। डस्टर पेट्रोल पेट्रोल की कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि टॉप डीजल की कीमत 110पीएस RXZ AWD वैरियंट की कीमत 13.09 लाख रुपए है।




रेनो ने कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर के वैरियंट लाइनअप में फेरबदल किया है। अब डस्टर के पेट्रोल वर्जन में केवल तीन ही वैरियंट RxE, RxS और RxZ मिलेंगे, वहीं डीजल में 6 वैरियंट रहेंगे। डस्टर ने पेट्रोल वर्जन में RxL वैरियंट को खत्म कर दिया है। माना जा रहा है कि रेनो ने यह फेरबदल अगले साल अप्रैल 2020 में लागू होने वाली नए बीएस-6 मानकों के चलते उठाया है और रेनो उससे पहले ही डस्टर का वर्तमान स्टॉक खत्म करना चाहती है।

वहीं रेनो डस्टर के डीजल वैरियंट पर 65 हजार रुपए तक के ऑफर पेश कर रही है। जिसमें सभी वैरियंट्स पर पहले साल में 1 रुपए इंश्योरेंस और 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट शामिल है। वहीं पेट्रोल वैरियंट्स पर केवल 20 हजार रुपए के ऑफर मिलेंगे। साथ ही 5 हजार रुपए का कारपोरेट बोनस भी मिलेगा। रेनो के मुताबिक ये डिस्काउंट केवल 2019 के सभी वैरियंट्स पर मिलेंगे।

0 comments:

Post a Comment