Sunday

निसान किक्स को मात्र 8 दिन में मिले 13 हजार ग्राहक



निसान के लिए ऑल-न्यू किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी एक किक की तरह काम कर रही है, जनवरी 2019 में निसान ने भारतीय बाजार में किक्स एसयूवी की कुल 1,370 इकाइयां बेची। जिसे 23 जनवरी को लॉन्च किया गया था।यानी किक्स को मात्र 8 दिनों में 1,370 ग्राहक मिले।



किक्स से निसान ने अकेले डैटसन ब्रांड को छोड़कर 55% की बिक्री में वृद्धि की। हालांकि ब्रांड के बाकी प्रोडक्ट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिनमें 25% की गिरावट देखी गई। भारतीय बाजार में अपनी दशा सुधारने के लिए निसान किक्स को लॉन्च किया गया था।

निसान किक्स को भारत में 9.50 लाख रुपए के शुरूआती मूल्य के साथ उतारा गया। इस प्राइस रेंज के साथ यह कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा, रेनो कैप्चर और मारुति एस-क्रॉस को टक्कर देती है। किक्स वर्तमान में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

0 comments:

Post a Comment