जापान की कार निर्माता होंडा ने भारत में अपनी 17 साल पुरानी हैचबैक कार ब्रियो का उत्पादन बंद कर दिया है, और इसी के साथ अमेज होंडा की अब भारतीय बाजार में सबसे कम कीमत की कार बन गई है। ब्रियो का उत्पादन बंद करने के पीछे बड़ा कारण ग्राहकों का बड़े मॉडलों में दिलचस्पी दिखाना है।
होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमारी शुरुआती कीमत वाली कार अब अमेज है। हमने ब्रियो को उत्पादन बंद कर दिया है और फिलहाल भारत में ब्रियो का अगला संस्करण लाने की हमारी कोई योजना नहीं है।
गोयल ने एक सवाल के जवाब में कहा, “अमेज भारतीय बाजार में हमारी शुरुआती कीमत की कार होगी।” उन्होंने कहा कि जैज और डब्ल्यूआर-वी दो अन्य मॉडल हैं, जो छोटे कार की जरूरतों को पूरा करेंगे।होंडा ने सितंबर, 2001 में ब्रियो को भारतीय बाजार में उतारा था और अब तक 97,000 कारों की बिक्री कर चुका है।
nice information sir
ReplyDelete