Sunday

इन स्मार्टफोन से निकलता है सबसे ज्यादा रेडिएशन: रिपोर्ट



भारत में आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। ग्राहकों में बजट स्मार्टफोन की काफी डिमांड है, ऐसे में जब भी ग्राहक नया बजट फोन खरीदते हैं तो उनका ध्यान केवल हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन पर जाता है। इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि फोन से निकलने वाला रेडिएशन कितना खतरनाक होता है।

जर्मन फेडलर ऑफिस ऑफ रेडिएशन प्रोटेक्शन द्वारा की गई रिसर्च के आकंड़े चौंकाने वाले हैं। हाल ही में जारी हुई लिस्ट में उन हैंडसेट के नाम शुमार हैं जिनसे सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है।

जर्मन फेडलर ऑफिस ऑफ रेडिएशन द्वारा दिए डेटा के आधार पर इस लिस्ट को Statista द्वारा संगृहित किया गया है। लिस्ट में उन 16 स्मार्टफोन के नाम हैं जिनसे सबसे अधिक रेडिशन निकलता है और इस लिस्ट में सबसे ऊपर शाओमी और वनप्लस ब्रांड के फोन हैं। सैमसंग फोन के नाम उस लिस्ट में है जिनसे कम रेडिशन निकलता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (एसएआर) 0.17 वाट प्रति किलोग्राम है।

सबसे पहले बात सबसे ज्यादा रेडिशन करने वाले स्मार्टफोन की। Statista द्वारा पब्लिश लिस्ट में शाओमी एमआई ए 1 सबसे टॉप पर है, इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (एसएआर) 1.74 वाट प्रति किलोग्राम है। वनप्लस 5टी दूसरे नंबर पर आता है इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट 1.68 वाट प्रति किलोग्राम है। एमआई मैक्स 3 तीसरे नंबर पर है और इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट 1.58 वाट प्रति किलोग्राम है।



यहां पढ़ें खबर- https://vigyancode.blogspot.com/p/new.html

New smartphones are being launched in India on the day of visit. Customers have a lot of demand for budget smartphones, so whenever they buy a new budget phone, their focus is only on specification of the handset. We are all aware of how dangerous the radiation emitted from the phone is.

Research reports by the German Fideller Office of Radiation Protection are shocking. In the recently released list, the names of those handsets come from which the maximum radiation emits.

Based on the data provided by the German Fideller Office of Radiation, this list has been collected by Statista. The list contains the names of the 16 smartphones from which the highest number of radiation comes out, and the top of this list is the phones of the MI and OnePlus brands. The name of the Samsung phone is in the list from which the low radiation emits. The Samsung Galaxy Note 8's specific billionarosation rate (SAR) is 0.17 watts per kilogram.

First of all, the most reducing smartphones In the public list by Statista, Mi A1 is at the top, its specific billionaration rate (SAR) is 1.74 watts per kilogram. OnePlus 5T comes second, its specific billionaration rate is 1.68 watt per kilogram. Mi Max 3 is at number three and its specific billionaration rate is 1.58 watts per kilogram.

read full story: https://vigyancode.blogspot.com/p/new.html

2 comments: